RAS Full Form In Hindi What Is RAS Job

 RAS Full Form In Hindi | What Is RAS Job

Full Form in Hindi

मित्रों RAS की फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Service होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of RAS in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि RAS ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं RAS ka full form Hindi Mai.

RAS का फुल फॉर्म

आपको बता दें कि RAS का फुल फॉर्म “Rajasthan Administrative Service” होता है जिसका हिंदी में मतलब “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि RAS राजस्थान सरकार के आधीन एक Board होता है जो कि इस राज्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का पूरी तरह से चयन भी करता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर State में एक ऐसा आयोग होता है जो कि उस State के लिए अधिकारियों का भलीभांति चयन करता है। जिसे लोक सेवा आयोग भी कहा जाता है। ठीक इसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा जो भी कर्मचारी या फिर कोई Officer उनके आधीन आते है उनका Selection, RAS द्वारा ही अवश्य किया जाता है।

Also Read- MLA Full Form Hindi | What is MLA In Politics

RAS अधिकारी के कार्य

  • आपको यह बता दें कि राज्य नीति निर्माण करना आर ए एस अधिकारी का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है।
  • दरअसल इसके अलावा राज्य नीति लागू करना भी आर ए एस अधिकारी का कार्य होता है।
  • ऐसा कहा जाता है कि राज्य लोक प्रशासन से संबंधित सभी कार्य RAS अधिकारी ही करते हैं।
  • बता दें कि राज्य नौकरशाही शासन की जिम्मेदारी मुख्य रूप से RAS अधिकारी पर निश्चित होती है।
  • आपको यह भी बता दें कि RAS अधिकारी राज्य सचिव का मदद करना भी होता है।
  • जैसा कि आपको यह पता है कि प्रत्येक RAS अधिकारी को अलग-अलग डिपार्टमेंट भी Allot किया जाता है।
  • ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक RAS अधिकारी के कुछ कर्तव्य एवं कार्य भी होते हैं जिनका उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक के साथ निर्वहन करना अवश्य होता है।
  • आपको यह भी बता दें कि प्रत्येक RAS अधिकारी के कार्य लगभग समान ही होते हैं बस उनका डिपार्टमेंट पूरी तरह से अलग – अलग होता है।

Also Read- A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

अब मैं आपको RAS अधिकारी के कार्यों के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी अवश्य देता हूं।

  • राज्य नीति निर्माण (State policy formulation)
  • राज्य निति लागू करने (State policy Implementation)
  • राज्य लोक प्रशासन (State policy Administration)
  • राज्य नौकरशाही शासन (State Bureaucratic Governance)
  • राज्य सचिवीय सहायता (State secretarial assistance)

RAS के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • आपको यह भी बता दें कि RAS अधिकारी बनने के लिए candidate के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता अवश्य होनी चाहिए।
  • ऐसा कहा जाता है कि कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री भी ज़रूर होनी चाहिए
  • दरअसल कैंडिडेट भारत का नागरिक भी परम अनिवार्य होना चाहिए।
  • मानना है कि कैंडिडेट की उम्र कम से कम 21 वर्ष अवश्य होनी चाहिए एवं अधिकतम 40 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।
  • यदि कैंडिडेट को आरक्षण का पूरा लाभ लेना है तो वह राजस्थान का नागरिक अवश्य होना चाहिए।
  • परीक्षा देने की कोई भी लिमिट नहीं होती है सिर्फ age ही लिमिट होती है प्रत्येक मनुष्य कम से कम 21 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र में कितनी भी बार इस परीक्षा को दे सकता है।

Also Read- 1 तारीख को जन्मे लोग | LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

RAS के लिए एग्जाम

आपको यह बता दें कि राजस्थान राज्य में एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी बनने के लिए RAS की  परीक्षा अवश्य देनी पड़ती है। RAS एग्जाम के केवल 3 चरण ही होते हैं।

  • Prelims
  • Mains
  • Interviews

Also Read –22 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

RAS Pre एग्जाम सिलेबस

  • राजस्थान का इतिहास
  • कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा, विरासत
  • भारत का इतिहास
  • विश्व तथा भारत का भूगोल
  • राजस्थान का भूगोल
  • भारतीय संविधान राजनीतिक व्यवस्था तथा शासन प्रणाली
  • राजस्थान की राजनीतिक तथा प्रशासनिक व्यवस्था
  • अर्थशास्त्री अवधारणा तथा भारतीय अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • तार्किक विवेचन तथा मानसिक योग्यता
  • समसामयिक घटनाएं आदि

RAS का वेतन

  • आपको बता दें कि प्रत्येक RAS को को कम से कम 2 साल के प्रोबेशन पीरियड से अवश्य गुजरना पड़ता है।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रोबेशन पीरियड में सैलरी बहुत ही कम होती है।
  • इसमें किसी भी प्रकार का अलाउंस बिल्कुल भी नहीं मिलता है।
  • मानना है कि RAS की बेसिक सैलरी कम से कम 39300 रूपए होती है।
  • जिसमें से 10% पीएफ फंड के लिए अवश्य काट लिए जाते हैं।
  • आपको यह भी बता दें कि प्रत्येक वर्ष सैलरी बढ़ती रहती है तथा प्रमोशन होने पर भी सैलरी भी बढ़ती है।

Also Read – चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

आपको हम यह भी बता दें कि RAS कैडर को नियंत्रण करने का कार्य कार्मिक विभाग राजस्थान के द्वारा ही किया जाता है। इस सेवा की प्रमुख व्यक्ति चीफ सेक्रेटरी अर्थात मुख्य अधिकारी भी होते हैं। राजस्थान में कई सारे डिपार्टमेंट उपलब्ध है जिनको संभालने अथवा सुचारू रूप से चलाने के लिए एक आर ए एस अधिकारी की बहुत ही आवश्यकता होती है। दरअसल स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट RAS को मानी जाती है एक आर. ए. एस की जिम्मेदारी भी बहुत अधिक होती है क्योंकि ये स्टेट लेवल की पोस्ट होती है एवं इसकी सैलरी भी बहुत अधिक होती है एवं RAS की भर्ती RPSC (Rajasthan Public Service Commission) के द्वारा ही निश्चित होती है.