NEET ka Full Form in Hindi |  जानिए क्या है NEET, पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में  NEET ka Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप  NEET ka Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो  NEET ka Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें| 

नीट का फुल फॉर्म – 

ध्यान रहे कि नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं।

नीट क्या है – 

बता दें कि नीट एक नेशनल लेवल का कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन माना गया है, जिसमें क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल फील्ड के अलग-अलग कोर्सेज जैसे कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस आदि में एडमिशन अवश्य मिलता है।

पात्रता – 

बता दें कि जिन छात्रों ने 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय को लेकर पढ़ाई की है, एवं जिनका ट्वेल्थ का परसेंटेज कम से कम 50% से ऊपर है, वह neet-ug का एग्जाम अवश्य लिख सकते हैं (रिजर्व कैटेगरी वालों के लिए कम से कम 40% मार्क अवश्य होने चाहिए)।

नीट यूज के लिए छात्र की उम्र कम से कम 17 साल अवश्य होनी चाहिए।

इतिहास – 

बता दें कि नीट परीक्षा की आरंभ सन 2013 में हुआ था, इससे पहले मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए कई सारे Entrance Exam होते थे, अलग – अलग कॉलेजो में एग्जाम एवं राज्य अपना स्वयं का एग्जाम आयोजित करवाती थी। जिनके कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था क्योंकि अलग – अलग एग्जाम के कारण से उन्हें अलग – अलग फॉर्म भरना पड़ता था एवं पैसे भी बहुत खर्च हो जाते थे। इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए पूरे भारत में एक exam आयोजित करने का निर्णय लिया गया। नीट एग्जाम के कारण से एडमिशन प्रक्रिया बहुत ही सरल बन गयी है।

नीट परीक्षा के प्रकार –

नीट परीक्षा केवल दो प्रकार के होते हैं- 

NEET UG – दरअसल इस परीक्षा का आयोजन उन विद्यार्थियों के लिए किया जाता है जो MBBS , BDS, BHMS, BAMS जैसे Under graduate कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं। 

NEET PG – बता दें कि यह परीक्षा नेशनल स्तर पर MD एवं MS मेडिकल (Post Graduate) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ही आयोजित की जाती है।

परीक्षा पैटर्न – 

बता दें कि NEET की परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होती है, यह परीक्षा इंग्लिस, हिंदी, तमिल, तेलगु लगभग ग्यारह भाषाओ में होती है। इस परीक्षा में छात्रों को बहुविकल्पीय सवालों का उत्तर देना होता है, जिसके लिए उन्हें कम से कम तीन घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में केवल तीन प्रश्न पत्र हल करने होते है जो- Chemistry, Physics एवं Biology है। 

दरअसल इस परीक्षा में कुल Total 180 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं जिसमे Chemistry(रसायन विज्ञान ) के कम से कम 45 प्रश्न, Physics (भौतिक विज्ञान) के 45 प्रश्न एवं जीवविज्ञान (zoology, botany) के केवल 90 प्रश्न होते हैं। 

नीट परीक्षा केवल 720 अंको की होती है एवं इस परीक्षा में Negative marking भी होती है मतलब प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको केवल चार अंक ही प्राप्त होंगे एवं गलत उत्तर देने पर आपका एक अंक अवश्य काट लिए जाएगा।

निष्कर्ष – 

मुझे यह आशा है कि इस पोस्ट NEET Full Form in Hindi में उपलब्ध कराई गयी जानकरी आपको आपको पसंद अवश्य आयी होगी साथ ही साथ आपको यह बहुत कुछ जानने को मिला होगा। इस जानकारी को अपने तक सीमित न रखे इस मित्रों तक शेयर अवश्य करें। यदि आपके मन में NEET से जुड़े कोई प्रश्न होंगे तो आप इस कमेंट करके अवश्य पूछ सकते हैं।