NDRF Full Form In Hindi Full Form Of NDRF Team

 NDRF Full Form | NDRF के 12 बटालियन

Full Form in Hindi

दोस्तों NDRF की फुल फॉर्म हिंदी में होती है National Disaster Response Force. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of NDRF in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि NDRF क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने NDRF का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of NDRF Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

NDRF Full Form

आपको बता दें कि NDRF Full Form  होता है National Disaster Response Force. एनडीआरएफ हिंदी फुल फॉर्म है राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल। जैसा की NDRF के नाम से यह पता चलता है ये एक ऐसे टीम है जिसका निर्माण देश में भूस्खलन, बाढ़ एवं भूकम्प जैसी राष्ट्रीय आपदाओं तथा मानव निर्मित संकट के समय लोगो की सहायता के लिए किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 44 के तहत एनडीआरएफ की स्थापना भी की गई थी।

दरअसल इस टीम में कुल 12 बटालियन होती हैं। हर एक बटालियन में 1149 जवान शामिल भी होते हैं। NDRF की टीम में विभिन्न राज्यों और अलग अलग विभाग से जवान शामिल होते हैं। NDRF में इलेक्ट्रीशियन, डॉग स्क्वॉड, इंजीनियर, तकनीशियन, मेडिकल तथा पैरामेडिक्स जैसे अलग अलग विभाग से एक्सपर्ट शामिल भी होते हैं जिन्हें हाई लेवल की ट्रेनिंग भी मिलती है।

Also Read-A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

NDRF का गठन

ऐसा कहा जाता है कि National Disaster Management Authority (NDMA) के अंडर NDRF का गठन भी होता है तथा NDMA की देश रेख में ही एनडीआरएफ का काम भी करती है। NDMA का अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है जो इस समय श्री नरेंद्र मोदी जी है। ध्यान रहे कि NDRF का डायरेक्टर एक आईपीएस अधिकारी भी होता है। यदि आप भी चाहते हैं एनडीआरएफ में भर्ती होना तथा प्राकर्तिक आपदाओ के समय लोगो की जान बचाना तो उसके लिए आपको पहले पैरामिलिट्री फ़ोर्स में भर्ती होना होगा। NDRF में कुल 12 बटालियन होती है जिसमे जवानों की भर्ती BSF, CRPF, SSB, CISF एवं ITBP पैरामिलिट्री फ़ोर्स से आरंभ होती है।

Also Read- 1 तारीख को जन्मे लोग | LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

NDRF में भर्ती के लिए आवेदन

आपको यह भी बता दें कि यदि आप अभी स्कूल में है तो आपको पहले अपनी 12th की पढाई जरूर पूरी करनी होगी उसके पश्चात आप किसी एक पैरामिलिट्री फ़ोर्स में भर्ती के लिए अप्लाई करे। BSF, CRPF या उपर बताई किसी एक पैरामिलिट्री फ़ोर्स में भर्ती के पश्चात आपको 3-4 साल तक अपनी सेवा देनी होती है। उसके पश्चात ही अब NDRF में भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि एनडीआरएफ में भर्ती के लिए आवेदन देने वाले कुछ अभ्यर्थियों में से कुछ योग्य उम्मीदवार चुने जाते है तथा उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज भी दिया जाता है। NDRF Join करने के पश्चात देश में आने वाली आपदाओं में राहत कार्य करने के लिए उन्हें भेजा जाता है। एनडीआरएफ में भर्ती से जुड़ी जानकारी लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Also Read- 22 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

आपको बता दें कि NDRF Force की स्थापना सन 2005 में की गई थी. जो NDRF गृह मंत्रालय के समर्थक में आती है. तथा NDRF Force पैरा-सैन्य लाइनों पर आयोजित 12 बटालियनों का एक बल है और भारत की Paramilitary Forces से Deputation पर व्यक्तियों द्वारा निर्मित भी की जाती है. ध्यान रहे कि NDRF में प्रवेश लेने के लिये उमीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी में पास होना बहुत आवश्यक होता है. SSB, ITBP, या CRPF में से किसी भी फ़ोर्स में भर्ती होना होता है.ऐसा कहा जाता है कि 14 फरवरी सन 2008  से आज के समय में NDRF की क्षमता 12 बटालियनों की है. हर बटालियन में 1149 जवान भी होते हैं. इन सभी जवानों को पूरी तरह से केवल आपदा संबंधी स्थितियों से निपटने के लिए तैनात किये जाते हैं.

NDRF में भर्ती 

दरअसल NDRF में सीधी भर्ती नहीं होती है. NDRF में अद्धसैन्य बलों से बटालियनों को डेपुटेशन के आधार पर ही तैनात किया जाता है. NDRF में आज के समय में जो अर्द्धसैनिक बल की बटालियन तैनात हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • सीमा सुरक्षा बल – तीन बटालियन
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल – तीन बटालियन
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल – दो बटालियन
  • इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस – दो बटालियन
  • शस्त्र सीमा बल – दो बटालियन

Also Read- 8 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

NDRF के बटालियन

आपको यह भी बता दें कि NDRF में कुल 12 Battalions है. इन 12 Battalion मे 3 BSF, 3 CRPF, 2 CISF, 2 ITBP और 2 SSB की Force शामिल होती हैं तथा ये देश के 12 सबसे अधिक आपदाग्रस्त इलाकों मे भी तैनात रहते है.

  • Bn NDRF, Guwahati, Assam – BSF
  • Bn NDRF, Kolkata, West Bengal – BSF
  • Bn NDRF, Mundali, Odisha – CISF
  • Bn NDRF, Arakkonam, Tamil Nadu – CISF
  • Bn NDRF, Pune, Maharashtra – CRPF
  • Bn NDRF, Gandhinagar, Gujarat – CRPF
  • Bn NDRF, Ghaziabad, Uttar Pradesh – ITBP
  • Bn NDRF, Bhatinda, Punjab – ITBP
  • Bn NDRF, Patna, Bihar – BSF
  • Bn NDRF, Vijayawada, Andhra Pradesh – CRPF
  • Bn NDRF, Varanasi, Uttar Pradesh – SSB
  • Bn NDRF, Itanagar, Arunachal Pradesh – SSB

Also Read- 27 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

आपको बता दें कि इसके लिए इंडिया गवर्नमेंट के द्वारा एनडीआरएफ का गठन भी किया गया था। और इसका गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम सन 2005 के तहत किया गया था। ध्यान रहे कि एनडीआरएफ में आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवार को एक विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है और जब कभी भी भारत में कहीं भी आपदा (आपदा) आती है तो वहाँ एनडीआरएफ की टीम को सहायता करने के लिए भेजा जाता है

आपको यह भी बता दें कि एनडीआरएफ में भर्ती होने के लिए 12वीं पास होना होगा तथा एसएसबी, आईटीबीपी एवं सीआरपीएफ में से किसी भी फोर्स में भर्ती होना मिलेगा।