MBA Full Form In Hindi MBA Ka Full Form Kya Hota Hai

 MBA Full Form In Hindi |MBA Ka Full Form Kya Hota Hai

Full Form in Hindi

मित्रों MBA  की फुल फॉर्म Master Of Business Administration होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of MBA in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि MBA ka full form kya hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं MBA ka full form Hindi mai

MBA का FULL FORM

आपको बता दें कि इसका उत्तर है MBA का पूर्ण रूप Master of business administration होता है . … Top एमबीए कॉलेजों में से एक में प्रवेश पाने के लिए , आपको MBA प्रवेश परीक्षा में बैठने की बहुत ज़रूरत है. जिन परीक्षाओं में आप पूरीतरह से शामिल है CAT, MAT, XAT इत्यादि. वैसे MBA course की अवधि कम से कम दो वर्ष की ही होती है.

Also Read- सोयाबीन के बीज खाने से फायदे इन हिंदी | Roasted Chane बरी का तरीका

अगर आप यह भी जानना चाहते है कि एमबीए कौन कर सकता है तो मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि एमबीए वो हर मनुष्य कर सकता है जिसने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की हो और ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% होने चाहिए तभी आप एमबीए के लिए फॉर्म भर सकते है. एमबीए करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी अवश्य देना होता है जिसे हम CAT (Common Admission Test) कहते है. एंट्रेंस एग्जाम देने के पश्चात आपके मेरिट के आधार पर एमबीए के लिए अवश्य चुना जाता है इसलिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से करनी होती है. वैसे कुछ प्राइवेट कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं परन्तु उनकी फीस कुछ अधिक होती है.

अतः इनकी फीस तो यह पूरी तरह से कॉलेज पर ही निर्भर करता है. यदि आप एमबीए किसी सरकारी कॉलेज से करते हो तो इसकी फीस कम से कम 2 लाख तक हो सकती है वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस कम से कम 8 लाख से 25 लाख तक के आसपास हो सकती है. जिस भी कॉलेज से आप एमबीए करना चाहते है उस कॉलेज के वेबसाइट पर आपको इसकी पूरी जानकारी अवश्य मिल जाएगी.

Also Read- A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

MBA Career Options:

  • Management
  • Marketing
  • Human Resources
  • Finance
  • Accounting
  • Sales
  • Healthcare

फायदे

ऐसा कहा गया है कि पैसो की आवश्यकता हर किसी को होती है इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि आपको अपने काम के लिए अधिक सैलरी के साथ सम्मान भी मिले. एमबीए करने के पश्चात आपकी सैलरी आरंभ में उतनी अधिक नहीं होती परन्तु कुछ वर्ष के अनुभव के पश्चात आप महीने में लाखों रूपए कमा सकते है. इसकी एक और ख़ास बात यह होती है की जॉब सिक्यूरिटी आपको अच्छी मिलती है इसलिए आपको भविष्य के लिए बिल्कुल भी चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती.

Also Read- 1 तारीख को जन्मे लोग | LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

आपको बता दें कि MBA करने के पश्चात आपको बिज़नेस एवं इंडस्ट्री की अच्छी समझ हो जाती है. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपना व्यवसाय कर सकते हो तथा अच्छी टीम भी बना सकते हो जो अपने काम के प्रति वफादार रहे. यह इसलिए भी आवश्यक है क्यूंकि बहुत से लोग जॉब से अधिक व्यवसाय को महत्व देते है. जॉब में आपकी आमदनी निश्चित होती है परन्तु व्यवसाय में आप अपने काम अनुसार जितना मर्जी कमा सकते है. 

ऐसा कहा जाता है कि आप जिस वातावरण में जिन लोगो के साथ रहते हो वह आपके पर्सनालिटी और सोच पर अवश्य प्रभाव डालते है. एमबीए करने के दौरान भी आपके साथ ऐसा ही कुछ होता है. जब आप एमबीए करते हो तब आपको एमबीए स्टूडेंट्, टीचिंग स्टाफ एवं प्रोफेसर से बहुत कुछ सिखने तथा समझने का मौका अवश्य मिलता है. 

Also Read- पतले होने के घरेलू एवं बेहद आसान तरीके| हिंदी उपाय

एमबीए एक ऐसा कोर्स होता है जिसे करने के पशात आप एक अच्छी रणनीति बनाने में पूरी तरह से सक्षम हो जाते हो. यह आपको सिखाता है कि आप प्लानिंग के साथ कैसे किसी भी स्थिति से निपट सकते हो. यह प्लानिंग सिर्फ आपके बिज़नेस में ही नहीं सहायता करता बल्कि जिंदगी के किसी भी परिस्थिति से कैसे गुजरना है इसकी भी समझ देता है. यह आपके मनोबल के लिए बहुत ही परम आवश्यक होता है जिससे आपकी विजय भी एकदम निश्चित होती है.

आपको बता दें कि MBA करने के पश्चात यह भी हो सकता है कि आप बिज़नेस मैनेजमेंट में न जाते हुए किसी दूसरे क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहे. एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स माना जाता है जिसे करने के पश्चात् आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है. अब आप चाहे तो पोस्ट ग्रेजुएशन के पश्चात जो कोर्स होते हैं जैसे की PhD कर सकते हो और किसी बड़े यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी बन सकते हो.

आपको बता दें कि भारत में MBA या मास्टर ऑफ Business administration एक स्नातकोत्तर शैक्षणिक मास्टर डिग्री है जो Business administration में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए प्रदान भी की जाती है. यह लोकप्रिय रूप से M.B.A के रूप में भी भलीभांति जाना जाता है जो मास्टर ऑफ Business administration डिग्री का संक्षिप्त रूप माना गया है. मास्टर ऑफ Business administration उन पाठ्यक्रमों में से एक है जो किसी भी स्ट्रीम के छात्रों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. यह आमतौर पर कम से कम 2 या अधिक सेमेस्टर के साथ एक 2 साल का कार्यक्रम भी होता है.

ऐसा कहा जाता है कि भारत में MBA की डिग्री परीक्षा उन्मुख है तथा प्रबंधन के सैद्धांतिक पहलुओं पर केंद्रित है. MBA के 2 प्रकार होते हैं, सामान्य MBA, जो अक्सर अवधि और विशेषीकृत MBA में कम होता है, जिसमें अधिक समय भी लग सकता है. परन्तु यह अधिक विपणन योग्य है, कार्यक्रम विभिन्न विषयों में उपलब्ध है, जिनकी सामग्री वाणिज्य, प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों पर केंद्रित है. कार्यक्रमों में आमतौर पर एक थीसिस घटक शामिल होता है, या विशेष रूप से अनुसंधान आधारित भी हो सकता है.

Also Read-  LOL Full Form In Hindi | Full Form Of LOL In Chat

आपको बता दें कि MBA course की शुरुआत united states में Harvard Graduate School of Business Administration द्वारा सन 1908 में 15 कर्मचारियों, 33 नियमित student तथा 47 विशेष विद्यार्थियों से किया, अमेरिका के साथ साथ यह course धीरे धीरे पूरे विश्व में फैला तथा आज पूरे विश्व में MBA के कई colleges भी इधर – उधर मिलेंगे.

MBA के लिए Top Enterance Exam

  • IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
  • CAT (Common Admission Test)
  • CET (Common Entrance Test)
  • MBS (Mumbai Business School Entrance Exam)
  • APIME (Asia Specific Institute of Management Exam)
  • CMAT (Common Management Admission Test)
  • IGNOU OPENMAT (Open Management Admission Test)