JCB Full Form In Hindi What is JCB Machine

JCB Full Form | What is JCB Machine | JCB के मुख्य कार्य

Full Form in Hindi

JCB Full Form दोस्तों JCB की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Joseph Cyril Bamford.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of JCB in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि JCB क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने JCB का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of JCB Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.

 JCB का फुल फॉर्म

Also Read- जानें हाइट बढाने के घरेलू नुस्खे और उपाय | Exercise For Girls in Hindi

आपको यह बता दें कि हुंडई, होंडा, बजाज वगैरह. इसी तरह पीले रंग के उस बड़े वाहन में लिखा JCB कंपनी का नाम है, न कि उस मशीन या वाहन का. … JCB का फुल फॉर्म ‘Joseph Cyril Bamford’ है तथा जोसफ सायरिल बम्फोर्ड से ही कंपनी है, जिसे शॉर्ट में जेसीबी के नाम से पुकारा जाता है.परन्तु ज्यादातर लोग शार्ट में JCB ही कहना अधिक पसंद करते है। जेसीबी की पहचान British Multinational Corporation के रूप में भी की जाती है.

Also Read-S नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

आपको यह बता दें कि हुंडई, होंडा, बजाज वगैरह. इसी तरह पीले रंग के उस बड़े वाहन में लिखा JCB कंपनी का नाम है, न कि उस मशीन या वाहन का. … JCB का फुल फॉर्म ‘Joseph Cyril Bamford’ है तथा जोसफ सायरिल बम्फोर्ड से ही कंपनी है, जिसे शॉर्ट में जेसीबी के नाम से पुकारा जाता है.परन्तु ज्यादातर लोग शार्ट में JCB ही कहना अधिक पसंद करते है। जेसीबी की पहचान British Multinational Corporation के रूप में भी की जाती है.

पूरे भारत में जेसीबी मशीन की कीमत (tractor jcb machine price) लगभग 8 लाख से शुरू होकर 27 लाख रुपए तक मानी गई है। JCB को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी माना जाता है. वो भी Equipment बनाने के मामले में बहुत अच्छी होती है तथा अभी तक इसने लगभग 300 तरह की मशीनों का निर्माण भी कर लिया है. जिसमे डीज़ल इंजन, ट्रेक्टर, खुदाई करने की मशीन के अलावा और भी Equipment शामिल भी है।

Also Read-15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

आपको बता दें कि जेसीबी की पहचान British Multinational Corporation के रूप में भी की जाती है. जिसका अधिकतर प्रयोग खेती एवं तोड़-फोड़ (विध्वंस) जैसे कार्यो के लिए किया जाता है।

मित्रों आपको याद होगा कि JCB के आने से पहले क्रेशर क्षेत्र हो, खेत हो या फिर कही रोड बनाने का कार्य चलता था तो उस समय अधिक से अधिक मजदूरों की संख्या बढ़ानी पड़ती थी. और वो काम पूरा करने में बहुत दिन भी लग जाते थे. जिससे पैसे भी बहुत अधिक खर्च हो जाते थे। परन्तु जब से जेसीबी का अविष्कार हुआ है तो इन सब कामो को करने के लिए अधिक से अधिक मजदूरों की आवशयकता भी नही पड़ती. JCB अकेले ही इन सभी कार्यो को ही कर लेती है।

Also Read- 18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

ऐसा माना जाता है कि आम तौर पर जेसीबी का कार्य गड्ढे खोदना, मिट्टी फेकना, किसी जर्जर मकान को गिराने, पुराने रोड को उखाड़ने के लिए उपयोग में लिया जाता है तथा इसकी सहायता से ये सभी कार्य कुछ घंटों में ही पूरे कर दिए जाते है. वैसे यदि आपको इस मशीन की बहुत आवश्यकता पड़ती है. तो आपको प्रति घंटे के हिसाब से इसका चार्ज भी देना होता है।

जेसीबी मशीन की स्थापना

आपको यह बता दे कि जेसीबी मशीन की स्थापना सन 1945 में जोसेफ सिरिल बामफोर्ड के द्वारा की गई थी। जेसीबी मशीन के निर्माणाधीन जोसेफ सिरिल बामफोर्ड हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि जेसीबी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है, अभी तक इस कंपनी ने लगभग 300 तरह की मशीनों का निर्माण कर लिया है जिसकी लिस्ट में ट्रैक्टर, खुदाई करने की मशीन एवं इंजन आदि जैसी मशीनें भी बहुत शामिल हैं।

Also Read- पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF

Jcb एक ऐसी मशीन होती है जो पीले रंग में दिखाई देती है। जहां पर कोई सड़क बन रही हो या किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर आपको पीले रंग की मशीन वाली गाड़ी अवश्य दिखाई दी होगी, वही पीले रंग वाली गाड़ी को जेसीबी कहा जाता हैं।

आपको बता दें कि जेसीबी एक मशीन वाली गाड़ी होती है जो खुदाई करने के साथ-साथ और भी बहुत से प्रकार के कामों के काम में आती है।जेसीबी के द्वारा हम बहुत ही कम समय में बहुत अधिक खुदाई कर सकते हैं जेसीबी का मुख्य कार्य खुदाई करना ही होता है।

जेसीबी के प्रोडक्ट

ऐसा कहा जाता है कि जेसीबी कंपनी ने अब तक बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण कर चुका है जिसमें से कुछ निम्नलिखित प्रकार से हैं

  • Backhoe loader
  • Forlift
  • Telescopic handlers
  • Tracked
  • Tractors
  • Generators etc.

JCB के मुख्य उत्पाद

आपको यह बता दें कि जेसीबी द्वारा निर्मित वाहनों में से कई लोडर के वेरिएंट हैं, जिनमें ट्रैक किए गए या पहिए वाले वेरिएंट, मिनी एवं बड़े संस्करण तथा आइटम ले जाने और स्थानांतरित करने के लिए अन्य प्रकार शामिल हैं। पहिए वाली लोडिंग फावड़ियों तथा व्यक्त डंप ट्रकों का भी उत्पादन अच्छी तरह से किया जाता है। जो निम्न प्रकार से हैं

  • उत्खनन (Excavators)
  • कॉम्पैक्टर (Compactors)
  • जेनरेटर (Generators)
  • स्किड स्टीयर लोडर (Skid Steer Loaders)
  • ट्रैक्टर (Tractors)
  • पहिएदार लोडर (Wheeled Loaders)
  • सैन्य वाहन (Military vehicles)

जेसीबी फोन (JCB phones) आदि।

वजन / Weight

आपको बता दें कि इस कंपनी में बनायी जाने वाली मशीनों की न्यूनतम वजन लगभग 8070 किलोग्राम के आस-पास होता है तथा सबसे अधिक वजन लगभग 10,640 किलोग्राम के आस-पास होती है, जिसके ज्यादातर अंग मजबूत लोहे के होते हैं |

JCB के मुख्य कार्य

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कंपनी के मशीन आम तौर पर लगभग सभी भारी कार्यों को कर सकते हैं, जो मजदूर बिल्कुल भी नहीं कर पाते हैं या बहुत ही धीरे-धीरे कर पाते हैं | वैसे तो आम तौर पर इस मशीन का मुख्य कार्य मिट्टी खोदना एवं उठाना है | लेकिन इसके अलावे भी इस मशीन का प्रयोग कई कार्यों में किया जाता है, जो निम्नलिखित प्रकार से दिया गया है |

  • बड़े-बड़े लोहे को इधर – उधर उठा कर रखना 
  • छोटी गाड़ियों को चढ़ाना या फिर उसे उतारना
  • कुवां को बहुत अधिक खोदना
  • तालाब को खोदना
  • पुराने बड़े घरों को तोड़ कर गिराना

रोचक तथ्य / Interesting Facts

  • ध्यान रहे कि इस कंपनी का नाम इसके संस्थापक जोसफ सायरिल बम्फोर्ड के नाम पर ही रखा गया है |
  • आपको बता दें कि यह JCB कंपनी ने हाल ही में निकले वर्ष 2018 में लगभग 3,1950 करोड़ के आस-पास का व्यापार जरूर किया था |
  • दरअसल यह कंपनी पूरे चार महाद्वीपों में लगभग 11,000 से ज्यादातर लोगों को रोजगार अवश्य देती है |
  • ऐसा कहा गया है कि इस कंपनी की पूरे विश्व भर में लगभग 18 फक्ट्रियां बताई गईं हैं |

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कंपनी का व्यापार लगभग 150 से अधिक देशों में पूरी तरह से फैला हुआ है |