IT Full Form in Hindi | IT क्या है | कैसे करे | अधिक जानकारी

Full Form in Hindi

 IT Full Form in Hindi के बारे में इस पोस्ट में सरल जानकारी दी गई हैं।

IT की फुल फॉर्म –

ध्यान रहे कि IT की फुल फॉर्म Information Technology होती है. इसको हिंदी मे सूचना प्रौद्योगिकी कहते है. दरअसल IT सूचनाओ का प्रबंधन करने के लिए कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है.

बीता दें कि IT की दूसरी फुल फॉर्म Income Tax होती है Income Tax का हिंदी अर्थ आयकर होता है. आयकर एक Progressive Phenomena है जो ज्यादातर देशो द्वारा व्यक्तिगत आय का कुछ हिस्सा एकत्र करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल Higher Income Earners Pay Lower Income Earners की तुलना मे Higher Tax Rate का भुगतान किया करते हैं. देश को अच्छी तरह से चलाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार व्यक्तियो, कंपनियो, फर्मो, संपत्ति आदि से आयकर लेती है.

IT मे Admission कैसे होता है – 

दरअसल IT मे Admission लेना बहुत ही सरल होता है. IT मे एडमिशन लेने के लिए आपको 12th Class उत्तीर्ण करनी होगी. 12th Class उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको इसका Competition Paper उत्तीर्ण करना होता है जो कि थोड़ा सा कठिन होता है. फिर जब आप Competition Paper उत्तीर्ण कर लेगें तो फिर वहा Merit के हिसाब से आपका Admission अवश्य होगा.

IT में कैरियर विकल्प – 

आईटी एक बढ़ता हुआ क्षेत्र माना जाता है जो तकनीकी कौशल, ज्ञान एवं आईटी से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले लोगों के लिए विभिन्न रोजगार के अवसर प्रदान किया करता है। आईटी क्षेत्र में कुछ लोकप्रिय कैरियर विकल्प या पदनाम जो कि इस प्रकार से हैं:

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर्स
  • नेटवर्क इंजीनियर
  • नेटवर्क प्रशासक
  • कंप्यूटर वैज्ञानिकों
  • डेटाबेस व्यवस्थापक
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर

आईटी कोर्स क्या है –

अधिक जानकारी – 

बता दें कि इनफार्मेशन सिस्टम का अध्यनन करने के लिए एक निश्चित पाठ्यक्रम के अंतर्गत वस्तुओं को सीखाया जाता है, इसे ही कोर्स कहा जाता है | इसमें सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन एवं कंप्यूटर हार्डवेयर का इस्तेमाल करके इनफार्मेशन को स्टोर, प्रोटेक्ट, प्रोसेस, ट्रांसमिट एवं सिक्योर करना सिखाया जाता है| वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कंप्यूटर पर निर्भर हो रहा है | आईटी के द्वारा ही कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाता है | इसके अंतर्गत एप्लीकेशन इनस्टॉल करने से लेकर डेटाबेस डेवलपमेंट करना अवश्य सिखाया जाता है |

  • बता दें कि आईटी में संस्थाओं के अंदर कंप्यूटर सिस्टम या फिर कंप्यूटर नेटवर्क एवं अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना शामिल होता है ।
  • संस्थाओं के अंदर इस्तेमाल होने वाले सिस्टम के सभी हिस्से जैसे हार्डवेयर, डेटाबेस, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टोरेज, ऍप्लिकेशन्स, सर्वर एवं अन्य संचार टेक्नोलॉजी आदि आईटी के अंतर्गत ही आते हैं ।
  • इंटरनेट एवं संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी इसमें अवश्य आते हैं।
  • आईटी का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत माना जाता है । आज के समय IT Skills की भी बहुत ही मांग रहती है ।
  • हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई कार्यों के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया करते है । चाहे आप इंटरनेट चलाते हो या फिर मोबाइल फोन, कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल करते हो, ये सभी आईटी के ही भाग होते है ।
  • किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर ऍप्लिकेशन, ऑटोमेशन टूल, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि आईटी (IT) में शामिल किए जा सकते हैं ।
  • दरअसल आईटी में सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट, ऍप्लिकेशन मैनेजमेंट, हार्डवेयर सपोर्ट, सर्वर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर तथा अन्य कई प्रकार की जॉब होती है । आईटी के अंदर बहुत से क्षेत्र में विशेषज्ञता भी अवश्य ली जा सकती है ।