IIT Full Form in Hindi | IIT क्या है | केसे करे | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में IIT Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं IIT Full Form in Hindi क्या होती है।

IIT (आईआईटी) का फुल फॉर्म –

बता दें कि IIT (आईआईटी) का फुल फॉर्म Indian institute of technology (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) होता है।

IIT (आईआईटी) का इतिहास – 

दरअसल भारत में सर्वप्रथम आईआईटी की स्थापना प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा सन 1951 में आईआईटी खड़कपुर के रूप में अवश्य की गई थी।

जिसका मकसद इंजीनियरिंग की पढ़ाई एवं इंजीनियरिंग फील्ड मैं रिसर्च करना था एवं आज भारत में कुल 23 आईआईटी हैं। आईआईटी अपने क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के लिए संपूर्ण दुनिया में जाना जाता है, तथा पूरी दुनिया के बढ़िया लेक्चरर इस कॉलेज में छात्र को इंजीनियरिंग एवं उसकी बारीकियों के बारे में अवश्य पढ़ाते हैं।

आईआईटी की प्रवेश प्रक्रिया – 

कहा जाता है कि आईआईटी के इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू होता है जिसे जेईई एडवांस कहते हैं। जेईई एडवांस लिखने के लिए जेईई मेंस क्लियर करना बहुत ही आवश्यक होता है।

यह हर साल 1500000 से अधिक छात्र जेईई मेंस का एग्जाम लिखते हैं। भारत के सभी आईआईटी कॉलेज को मिलाकर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कुल 20000 से भी अधिक सीटें हैं.

आईआईटी का महत्व – 

  • बता दें कि कि आईआईटी ने भारत के रिसर्च एवं टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है आज देश के ज्यादातर इंवेंशन एवं रिसर्च आईआईटी के द्वारा ही निश्चित किया जाता है।
  • आईआईटी ने भारत के लिए बहुत ही बढ़िया इंजीनियर प्रोड्यूस किए हैं जिन्होंने हर फील्ड में बहुत ही बढ़िया कार्य किया है।
  • यदि भारत के पास IIT जैसा टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट बिल्कुल नहीं होता, तो शायद भारत आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतना आगे बिल्कुल भी नहीं होता।

IIT क्या है – 

बता दें कि IIT इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी संस्था है। अतः ये भारत में इंजीनियरिंग का सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी संस्थान है। आईआईटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर तथा कंप्यूटर साइंस, आई टी एवं ऐसे ही कई क्षेत्रों में छात्रों को निपुणता प्रदान करता है। इसलिए इस संस्थान के माध्यम से बनने वाले इंजीनियर विदेशों में भी नौकरी बहुत ही सरलता से पा सकते हैं।

योग्यता – 

आई आई टी के लिए यदि योग्यता को देखा जाए तो 10+2 अर्थात 12th Class के अपने बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 20 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल अवश्य हो सकते हैं अभी इसके लिए कम से कम 75 फ़ीसदी अंक लाना आवश्यक है यह समय पर बदलता रहता है. दरअसल भारत में कुल 32 बोर्ड हैं जो 12th के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता रहता है. Result के पश्चात हर बोर्ड का मूल्यांकन भी होता है एवं मूल्यांकन के आधार पर ही हर बोर्ड का आई आई टी का परीक्षा देने के लिए Percentage निश्चित होता है !

यदि Age की चर्चा की जाए तो जिस उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष हो परन्तु इसमें आरक्षण नीति के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग को केवल 5 वर्षों की ऊपरी आयु में छूट अवश्य मिलती है.

फ़ीस

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से IIT की परीक्षा में बहुत अधिक बदलाव हुआ है अब यह परीक्षा Pen paper offline के अलावा Computerized Online भी होती है. इन दोनों ही प्रारूप की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए Fees भी पूरी तरह से अलग-अलग होती है.