DSP Full Form in Hindi | DSP क्या होता है | कैसे बने | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

आसान शब्दों में जानें DSP Full Form in Hindi तथा इस उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें| DSP Full Form in Hindi का सबसे सही ज्ञान पाएं।

DSP की फुल फॉर्म –

बता दें कि DSP की अंग्रेजी में फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police होती है एवं इसे हिंदी में पुलिस उपाध्यक्ष के नाम से जाना जाता है।

DSP क्या होता है – 

ध्यान रहे कि पुलिस विभाग में डीएसपी एक बहुत ही अहम पद होता है। इसको हिंदी में पुलिस उपाधीक्षक के नाम से पुकारते हैं। ये उच्च श्रेणी के पुलिस अधिकारी होते हैं जो राज्य के पुलिस बल के लिए अपना कार्य किया करते हैं। उनके पास सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के समान अधिकार होते हैं। राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में, इनको आमतौर पर सर्किल ऑफिसर (CO) के तौर पर भी जाना जाता है। इस रैंक के अधिकारी सहायक अधीक्षक अधिकारियों से वरिष्ठ होते हैं, परन्तु पुलिस अधीक्षक से कनिष्ठ होते हैं। डीएसपी ब्रिटिश साम्राज्य के द्वारा गठित की गई कई देशों में प्रयोग की जाने वाली पुलिस रैंक होती है।

DSP कैसे बने – 

यदि आप DSP बनना चाहते हैं तो आपको राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य स्तर की परीक्षा में शामिल अवश्य होना होगा. यदि आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आपको DSP के रूप में चार्ज संभालने से पहले Probationary Training से गुजरना होता है एवं तब जाकर आप DSP बन सकते हो.

शैक्षिक पात्रता – 

बता दें कि DSP (डीएसपी) पद के लिए योग्यता स्नातक रखी गयी है, आवेदन करते समय उम्मीदवार को स्नातक की परीक्षा को पास करना बहुत ही आवश्यक हो गया है, स्नातक के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी इस परीक्षा में भाग अवश्य ले सकते हैं, परन्तु Document Verification के समय उत्तीर्ण का अंक पत्र ज़रूर प्रदान करना होगा.

आयु सीमा – 

  • जनरल के लिए कम से कम 21 साल से 30 साल तक अवश्य होनी चाहिए.
  • ओबीसी के लिए कम से कम 21 साल से 33 साल तक ज़रूर होनी चाहिए.

शारीरिक ऊंचाई एवं छाती – 

दरअसल DSP बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार को कम से कम 168 सेमी शारीरिक ऊंचाई तथा 84 सेमी छाती अवश्य होनी चाहिए एवं महिलाओं के लिए कम से कम 155 सेमी शारीरिक ऊंचाई अवश्य होनी चाहिए. मित्रों शरीर की ऊंचाई हर एक राज्य के अनुसार Different हो सकती है.

परीक्षा प्रक्रिया – 

DSP की परीक्षा राज्य लोकसेवा आयोग के द्वारा ही आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को केवल तीन भागों में विभाजित किया गया है जो कि निम्न प्रकार से है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

सैलरी और अन्य सुविधाएं – 

अगर DSP की सैलरी एवं अन्य सुविधाएं की चर्चा की जाये तो आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी क्योंकि एक DSP को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं. एक DSP अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने की चुनौती एवं पद की ज़िम्मेदारी के साथ डीएसपी को एक बहुत ही बढ़िया सैलरी तथा बहुत से भत्ते प्रदान किये जाते हैं. एक डीएसपी का वेतन बैंड 9300-34800 में ग्रेड पे 5400 के साथ वेतन मिलता है. डीएसपी को वेतन के साथ अन्य कई सारे लाभ भी मिलते हैं. जो लाभ डीएसपी को दिए जाते हैं उनमें निम्नलिखित लाभ इस प्रकार से हैं –

  • बता दें कि एक डीएसपी को ड्राइवर के साथ एक आधिकारिक वाहन भी अवश्य मिलता है.
  • दरअसल एक डीएसपी के बिजली के बिलों का भुगतान सरकार के द्वारा ही मिलता है.
  • एक डीएसपी को आधिकारिक यात्राओं के दौरान उच्च श्रेणी का आवास भी प्राप्त होता है.
  • एक डीएसपी को सुरक्षा गार्ड एवं घरेलू नौकर जैसे रसोइया तथा माली भी प्राप्त होता है.
  • एक डीएसपी को एक टेलीफोन कनेक्शन भी अवश्य मिलता है जिसका बिल केवल सरकार के द्वारा ही भुगतान कर दिया जाता है.
  • एक डीएसपी को बिना किसी कीमत पर या किसी फिर मामूली किराए पर खुद तथा कर्मचारियों के लिए ही निवास मिलता है.